DC HOMEWORK PREVIEW
Without Practice Your Reading Is inactive.
📋 Bharatiya Nagarik Suraksha Sanhita, 2023 / Chapter 10. पत्नी, संतान और माता-पिता के भरणपोषण के लिए आदेश Read : Sec 144 To 147
------------------------------------
प्रश्न 1. भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) अंतरिम भरणपोषण (Interim Maintenance) के संबंध में क्या प्रावधान करती है ? मजिस्ट्रेट अंतरिम भरणपोषण के आवेदन को अधिकतम कितने दिनों की समय-सीमा में निपटाने के लिए बाध्य है ? धारा 145 के तहत भरणपोषण की कार्यवाही किस जिले के मजिस्ट्रेट के समक्ष की जा सकती है, विशेष रूप से उस स्थिति का वर्णन कीजिए जब पति/पिता अपने क्षेत्राधिकार से बाहर निवास कर रहा हो।
--
प्रश्न 2. मजिस्ट्रेट किन आधारों पर भरणपोषण भत्ते या अंतरिम भरणपोषण में परिवर्तन (Alteration) कर सकता है ? यदि सक्षम सिविल न्यायालय के किसी निर्णय के परिणामस्वरूप भरणपोषण आदेश को रद्द या परिवर्तित करना आवश्यक हो जाता है, तो मजिस्ट्रेट की क्या बाध्यता होती है ? तलाकशुदा महिला के किन कारणों से भरणपोषण का आदेश रद्द हो जाएगा ?
Comments
Post a Comment